एक माह से अपना सामान लेने को दौड़ रहे हवाई यात्री

अमौसी एयरपोर्टलखनऊ। ओमान से लौटे 50 से अधिक हवाई यात्रियों को एक माह के लंबे इंतजार के बाद भी अब तक अपना सामान नहीं मिल सका है। यात्री लगातार अमौसी एयरपोर्ट के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें बैरंग ही लौटना पड़ता है। सोमवार को यात्रियों ने एयरपोर्ट पर उनका सामान न मिलने पर हंगामा किया। लेकिन, कोई समाधान नहीं हो सका। आखिरकार यात्रियों को एक बार फिर खाली हाथ ही वापस जाना पड़ा। बताया गया कि यात्रियों का सामान अब तक ओमान से यहां नहीं लाया जा सका है।

गोरखपुर निवासी सीएम गुप्ता गत छह मार्च को, प्रतापगढ़ निवासी श्यामलाल सात मार्च को, कुशीनगर के पडरौना निवासी जनार्दन यादव तीन मार्च को, उन्नाव के बीघापुर निवासी महेंद्र बहादुर व अशोक कुमार 13 मार्च को, बलरामपुर निवासी मु अयूब, मुबीन अहमद व अशरफ अली छह मार्च को ओमान एयरवेज से खाड़ी देश से लखनऊ आए थे। ऐसे ही करीब 50 यात्री ओमान एयरवेज से लौटे थे, लेकिन उन्हें अब तक उनका सामान नहीं मिल सका है।

बेहाल यात्री कई बार एयरपोर्ट आने के बाद बैरंग अपने घरों को लौट चुके हैं, लेकिन उन्हें उनका सामान नहीं मिल पा रहा है। सोमवार को सभी यात्री अपना सामान लेने एयरपोर्ट पहुंचे और हंगामा किया। एक बार फिर सामान नहीं मिलने पर सभी यात्रियों को खाली हाथ वापस जाने को मजबूर होना पड़ा। बलरामपुर निवासी विकास गुप्ता एक माह पहले ओमान से ओमान एयरलाइंस के विमान से लौटे थे। उनका भी सामान छूट गया था, लेकिन एयरपोर्ट के कई चक्कर काटने के बाद सामान नहीं मिल सका।

LIVE TV