अमेरिकी सेक्रेटरी-“भारत में GST लागू किया जाना बहुत जरुरी”

goods-and-services-tax_57077fb6dbb6cएजेन्सी/  वाशिंगटन : जहाँ एक तरफ देश में वस्तु एवं सेवा कर (GST) को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. तो वहीँ यह भी देखने को मिला है कि सरकार इसे लागू किए जाने की हरसंभव कोशिश कर रही है. अब इस मामले में यह सुनने में आ रहा है कि अमेरिकी ट्रेजरी अंडर सेक्रेटरी नाथन शीट्स ने यह कहा है कि भारत में GST का बहुत अधिक महत्व है.

जी हाँ, उन्होंने वाशिंगटन में कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस द्वारा आयोजित एक प्रोग्राम को सम्बोधित करते हुए यह कहा है कि यदि भारत 10 फीसदी ग्रोथ हासिल करना चाहता है तो इसके लिए उसे GST लागू करना बहुत ही जरुरी है. इसके साथ ही अधिक बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा है कि भारत में टैक्स रिफॉर्म लाने के लिए और साथ ही देश के सभी राज्यों को आपस में बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए GST को लागू किये जाने की जरुरत है.

उन्होंने इसके साथ ही यह भी कहा है कि वे हाल ही में भारत सरकार के द्वारा उठाये गए रिफॉर्म के सपोर्ट में है. गौरतलब है कि भारत और अमेरिका के द्वारा हाल ही में फॉरेन अकाउंट टैक्स कंप्लायंस एक्ट (FATCA) के तहत एग्रीमेंट साइन किया गया है. जिसके अंतर्गत दोनों देश अपने निवासियों के खाते से संबंधित वित्तीय टैक्स इनफार्मेशन कलेक्ट करने वाले है और साथ ही इस जानकरी को वे साझा भी करेंगे.

LIVE TV