अमेरिकी सांसद भी है मोदी के मुरीद, अमेरिकी संसद में मोदी के भाषण की मांग

narendra-modi_56fca7d0c8936एजेंसी/ वाशिंगटन : भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता इस कदर बढ़ गई है कि अब अमेरिकी सांसद भी उनके प्रशंसक होते जा रहे है। पीएम की अमेरिकी संसद में भाषण कराने के लिए सांसदों ने स्पीकर को पत्र लिखा है। 4 अमेरिकी सांसदों ने स्पीकर ऑफ हाउस पॉल रायन को खत लिखकर कहा है कि मोदी का संसद के संयुक्त सत्र में भाषण करवाया जाए।

बता दें कि 7-8जून को पीएम अमेरिका दौरे पर जाने वाले है। सांसदों द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि हमें लगता है कि भारत के साथ रक्षा, मानवता और आपदा राहत, अंतरिक्ष सहयोग, कंजर्वेशन और इनोवेशन के क्षेत्र में रिश्ते गहरे हुए है। इसे देखते हुए पीएम को आमने-सामने सुनने का यही सही मौका है।

स्पीकर से सांसदों ने कहा है कि मोदी को भाषण के लिए आमंत्रित किया जाए और कांग्रेस को अपना समर्थन जाहिर करने का अवसर दिया जाए। सांसदों का तर्क है कि भारत और अमेरिका के संबंध साझा मूल्यों के प्रति निष्ठा भी दिखाती है. कानून का शासन, लोकतांत्रिक व्यवस्था और धार्मिक विविधता इसके कुछ पहलू हैं।

पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि किसी को भी इस पर संदेह नहीं है कि यह पार्टनरशिप 21वीं सदी की निर्णायक साझेदारी है। पत्र पर साइन करने वाले सांसदो में ईडी रॉयस, इलियट एंजेल, जॉर्ज होल्डिंग और एमी बेरा हैष बेरा अमेरिकी कांग्रेस में भारतीय मूल की अकेली सांसद है।

LIVE TV