ब्रिटेन के आम चुनाव के बीच अमेरिकी शेयर बाजार में रही मजबूती

शेयर बाजारन्यूयॉर्क। अमेरिकी शेयर बाजार में शुक्रवार के कारोबारी सत्र में मजबूती रही। एफबीआई के पूर्व निदेशक जेम्स कॉमे की गवाही और ब्रिटेन के आम चुनाव के बीच बाजार में मजबूती रही। समाचार एजेंसी के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 98.22 अंकों यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 21,280.75 पर रहा। एसएंडपी 500 सूचकांक 10.20 अंकों यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 2,443.99 पर रहा। नैस्डैक कंपोजिट 6.19 अंकों यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 6,327.95 पर रहा।

लखनऊ जेल के तीन बंदी बोर्ड परीक्षा में पास

कॉमे ने गुरुवार को कांग्रेस को अमेरिकी चुनाव से लेकर पद पर बने रहने तक ट्रंप के साथ हुई बातचीत का पूरा ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कथित तौर पर रूस के हस्तक्षेप की जांच में ट्रंप ने दखलअंदाजी करने की कोशिश की थी।

LIVE TV