अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट ने किया एलान, लड़ेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव

अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट ने एलान किया है कि वह नवंबर में होने वाला राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे। कान्ये के इस कदम का मशहूर उद्योगपति एलन मस्क ने समर्थन किया है। अगर कान्ये वेस्ट राष्ट्रपति चुनाव लड़ते हैं तो उनका मुकाबला वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उम्मीदवार जो बिडेन से होगा।

मॉडल और अभिनेत्री किम कार्दशियन के पति कान्ये वेस्ट ने ट्विटर पर लिखा, ‘हमें भगवान पर भरोसा रखते हुए अमेरिका के वादे को समझना होगा। अपने सपनों को एकरूपता देनी होगी और अपने भविष्य का निर्माण करना होगा। मैं अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने जा रहा हूं।’ उनके ट्वीट का जवाब देते हुए उद्योगपति एलन मस्क ने कहा कि आपको मेरा पूरा समर्थन है।

उधर, वेस्ट की पत्नी कार्दशियन ने भी उनके इस कदम का समर्थन करते हुए अमेरिकी झंडे का इमोजी बनाया। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि 21 बार के ग्रैमी अवार्ड विजेता कान्ये वेस्ट राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कितना गंभीर हैं। अभी तक यह भी पता नहीं चल सका है कि प्रांतों में होने वाले चुनाव में हिस्सा लेने के लिए उन्होंने कोई आधिकारिक पेपर दाखिल किया है या नहीं। यह बात सही है कि अभी कई प्रांतों में निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए समय सीमा खत्म नहीं हुई है। काफी दिनों इस बात का अनुमान लगाया जा रहा था कि वह एक दिन राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकते हैं। इस बात का संकेत उस समय मिला जब नवंबर 2019 में उन्होंने कहा कि वह 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी कर रहे हैं।

ट्रंप समर्थक रहें कान्ये वेस्ट

कान्ये वेस्ट और उनकी बहुचर्चित पत्नी किम कार्दशियन ने वर्ष 2018 में व्हाइट हाउस जाकर राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने ट्रंप के नारे वाली ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ वाली टोपी पहनी और एक भाषण दिया था। इसमें उन्होंने वैकल्पिक ब्रह्मांड और अपने बाइपोलर डिसऑर्डर के इलाज का जिक्र किया था।

LIVE TV