रिपोर्ट से खुलासा : पाकिस्तान से बात करते समय ‘धोखे’ में थे ट्रंप

अमेरिकी रिपोर्टवॉशिंगटन| डोनाल्ड ट्रंप से नवाज शरीफ की बातचीत के बाद पाकिस्तान सरकार से लेकर अवाम तक बेहद खुश हैं| लेकिन एक अमेरिकी रिपोर्ट ने इन सब की हंसी पर ब्रेक लगा दिया है|

फोर्ब्स मैगजीन ने बताया चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा है कि अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दक्षिण एशिया के हालात की ठोस जानकारी के बिना पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से बात की|

अमेरिकी रिपोर्ट में खुलासा

फोर्ब्स मैगजीन ने लिखा है कि ट्रंप की लच्छेदार बातें ये दिखाती हैं कि उन्हें अमेरिका, पाकिस्तान और भारत के मुद्दों के बारे में सही जानकारी नहीं है| यह भारत के लिए भी अच्छी बात नहीं है|

पत्रिका के अनुसार, उनकी बातचीत उनके प्रशासन के रुख के शुरूआती संकेत बयान करती है| पाकिस्तान के लिए उन्होंने कोई ऐसा शब्द नही प्रयोग किया जिससे उनके स्पष्ट रुख का पता चले|

उन्होंने सिर्फ शानदार देश, अच्छी जगह, अच्छे लोग जैसे शब्दों का प्रयोग ही किया है| यह बताता है कि उन्हें अमेरिका, पाकिस्तान और भारत के बीच मुद्दों के बारे में ठीक जानकारी नहीं है|

LIVE TV