अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज अपनी पत्नी, बेटी और दामाद के साथ करेंगे ताज का दीदार

 

REPORT NAGENDRATYAGI

आगरा-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज अपनी पत्नी बेटी और दामाद के साथ ताज का दीदार करने के लिए आ रहे हैं जिसको लेकर आगरा पूरी तरह से तैयार है खासतौर से वो रूठ जिस रूट से निकलकर 14 किलोमीटर का सफर खेरिया हवाई अड्डे से लेकर ताजमहल तक पूरा करेंगे बो पूरी तरह से दुल्हन की तरह सजाया गया है ।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

उस रूट पर जितने भी चौराहे हैं उन चौराहों में से कुछ ऐसी जगह चिन्हित की गई है जिन चौराहों पर मंच बनाकर कलाकार संस्कृति प्रोग्राम करेंगे ,यह सभी कलाकार अन्य राज्य और अन्य जिलों से आए हुए हैं जो अपनी कलाओं का प्रदर्शन करेंगे खास बात यह है कि जिस रूट से अमेरिकन राष्ट्रपति आ रहे हैं उस रूट पर दोनों तरफ जो दीवाल है उनको वॉल पेंट से सजाया गया है।

आज से दस साल पहले आज के ही दिन वन डे में जड़ा गया था पहला दोहरा शतक

उन दीवानों पर मोदी योगी और ट्रंप के फोटो बनाए गए हैं ,होर्डिंग लगाए गए है ,चौराहों को फूलो से सजाया गया है, रूट पर 16000 गमले रखे गए हैं जो वातावरण को महकाएँगे,रुट के दोनों तरफ के कट है उनपर वेरिकेटिंग कक गयी है ,उस रुट पर 2 बजे के बाद अबगमान पूरी तरह से वंद हो जाएगा,नो तैयारी की गई है बो मुकम्मिल है ,सुरक्षा ब्यबस्था की बात की जाय तो एयर पोर्ट से लेकर ताजमहल तक अभेद सुरक्षा का खाका तैयार किया गया ,जमीन से लेकर हवाई मार्ग जल मार्ग पर पुलिस तैनात की गई है ,आज 4,45 पर ट्रॅम्प आगरा खेरिया हवाई अड्डे पर पहुँचगे और उसके बाद सुरक्षा के बीच होटल अमर पहुचकर कुछ पल बिताने के बाद 5,15 पर ताजमहल पहुँचगे ,लगभग 6,15 पर बापिस होंगे ,ट्रम्प लगभग 2 घंटे शहर आगरा में रहेंगे ,इसको देखते हुए ताजमहल की सुरक्षा और भी चाक चोबन्ध की है।

LIVE TV