अमेरिकी युद्धपोतों के सामने ड्रैगन ने उगली आग, सैकड़ों मिसाइलें दाग आखिर क्या साबित करना चाह रहा है चीन?

चीन देश की सेना पीपल लिबरेशन आर्मी यानी पीएलए नेमें अमेरिकी युद्धपोतों की मौजूदगी के बीच युद्धाभ्यास को अंजाम दिया। ड्रैगन की इस हरकत से इस इलाके में तनावपूर्ण महौल बन चुका है। जानकारी के मुताबिक चीनी सेना ने समुद्र में अपने जंगी जहाजों की मदद से कई सैकड़ों मिसाइलें अमेरिकी युद्धपोतों पर दागी। जिसके बाद से अमेरिका की सबसे घातक एटमी पनडुब्बी यूएसएस ओहियो भी इलाके में लगातार गश्त पर है।

इस मामले को लेकर सामिरक जानकारों ने बताया कि चीन इस युद्धाभ्यास से साफ बताना चाह रहा है कि जो बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद भी दक्षिणी चीन सागर में पहले से बना तनाव किसी भी कीमत पर कम नहीं होगा। यदि बात करें चीन की सरकारी मीडिया सीसीटीवी की तो उसके अनुसार चीनी सेना की दक्षिणी थिएटर कमान ने समुद्र में दुश्मनों पर मिसाइलों से हमला करने का अभ्यास किया। हालांकि चीनी मीडिया ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि यह युद्धाभ्यास कब और कहां किया गया है।

LIVE TV