भूराजनैतिक तनाव बढ़ने से अमेरिकी डॉलर में गिरावट

अमेरिकी डॉलरन्यूयॉर्क। कोरियाई प्रायद्वीप में उपजे भूराजनैतिक तनाव के बीच अमेरिकी डॉलर में अन्य मुद्राओं के मुकाबले सोमवार को गिरवाट दर्ज की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में किए गए मिसाइल परिक्षण की वजह से सोमवार को जापान की येन जैसी मुद्राओं की बाजार में मांग बढ़ी।

येन के मुकाबले डॉलर सत्र के 108.14 के निचले स्तर को छू गया जो नवंबर 2016 के बाद अब तक का सबसे निचला स्तर है। डॉलर सूचकांक में पिछले कारोबारी सत्र में छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में 0.32 फीसदी की गिरावट के ेसाथ 100.190 पर रहा।

LIVE TV