अमेरिकी कंपनी पेप्सिको के खिलाफ प्रदर्शन पर उतरे किसान और अपने हक के लिए उठायी आवाज़ !

रिपोर्ट- अनुज कौशिक

जालौन : भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले आज दर्जनों किसान प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में अमेरिकी कंपनी पेप्सिको के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं।

उन्होंने यह प्रदर्शन गुजरात के अहमदाबाद में किसानों के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे और उनके ऊपर एक करोड़ रुपए के मानहानि का केस दर्ज करने पर किया है।

साथ ही किसानों ने जिलाधिकारी के माध्यम से पीएम मोदी को एक ज्ञापन भी भेजा है जिसमें अमेरिकी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है

जालौन के उरई में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन के नेतृत्व में आज किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने अपना प्रदर्शन किया।

साथ ही अमेरिकी कंपनी पेप्सिको के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने बताया कि अमेरिकी कंपनी पेप्सिको ने जबरन गुजरात के किसानों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराते हुए उनके ऊपर एक करोड़ रूपये का मानहानि का केस दायर किया है जो कि गलत है।

…तो इस वजह से शिवसेना चाहती भारत में बैन हो बुर्का, जानिए इसकी सच्चाई

उन्होंने बताया कि भारत का किसान आलू की पैदावार कर सकता है अमेरिकी कंपनी पेप्सिको आलू की किस्म FC-5 की पैदावार नहीं करने दे रहे हैं जबकि पीबीसी एंड एफआर अधिनियम 2001 की धारा 39 के अंतर्गत संविधान ने किसानों को यह अधिकार है कि वह किसी भी प्रकार के बीज का उत्पादन व संरक्षण करे सकता हैं ।

लेकिन यह कैसा अधिकार है कि विदेशी कंपनी किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रवादी सरकार किसानों के साथ आए और इस अमेरिकी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करें |

अगर सरकार इस कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है तो किसान यूनियन पूरे देश में आंदोलन करेगा और पेप्सीको कंपनी के सभी प्रोडक्टों का बहिष्कार करेगा और उसे इस देश से बाहर निकालेगा।

 

LIVE TV