अमेरिका से भारत पहुंचे 545 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, देश लड़ रहा कोरोना से जंग

देश में कोरोना महामारी का कहर अभी भी जारी है। संक्रमण की दूसरी लहर के कारण चारों ओर कोहराम मचा हुआ है। वहीं संक्रमित लोगों को इलाज में भी बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हर दिन हजारों की संख्या में लोग मर रहे हैं जिसके कारण देश की हालत दिन पर दिन बद से बत्तर होती जा रही है। लोग जहां सरकार की स्वास्थय व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं वहीं भारत की मदद के लिए और देश सामने आ रहे हैं।

आपको बता दें कि आज यानी मंगलवार को कोरोना महामारी के कहर से जूझ रहे भारत की मदद के लिए अमेरिका ने मदद की पांचवी खेप भेजी है। संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा भेजे गए कुल 545 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे। गौरतलब है कि इससे पहले साऊदी अरब, कनाडा समेत गूगल जैसी संस्थानों ने भारत का साथ देने का वादा किया था। अमेरिका द्वारा की कई यह मदद भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

LIVE TV