अमेरिका में 39000 से अधिक नए कोरोना के मामले आए सामने, विशेषज्ञ इसके लिए ट्रंप को मान रहे जिम्‍मेदार

अमेरिका में प्रतिबंधों के ढील के बाद कोरोना वायरस के प्रसार में तेजी देखी गई है। गुरुवार को अमेरिका में 39,000 से अधिक नए कोरोना वायर के मामले सामने आए हैं। विशेषज्ञ इसके लिए अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को जिम्‍मेदार मान रहे हैं। उनका तर्क है कि राष्‍ट्रपति ट्रंप और उप राष्‍ट्रपति माइक पेंस ने कोरोना महमारी के बचाव को लेकर लगातार गलत संदेश प्रसारित किया है। विशेषज्ञों की यह तर्क नाजायज नहीं है। हाल में राष्‍ट्रपति ट्रंप ने एक राजनीतिक रैली में बिना मास्‍क लगाए पहुंचे थे। इतना नहीं इस रैली में ट्रंप के अनुयायियों ने भी मास्‍क नहीं पहन रखा था। उस वक्‍त भी ट्रंप के इस व्‍यवाहार की निंदा की गई थी।

कैलिफोर्निया, टेक्सास, फ्लोरिडा में हालात बेकाबू

अमेरिका के तीन राज्‍यों में कैलिफोर्निया, टेक्सास, फ्लोरिडा में हालात एक बार फ‍िर बेकाबू हो गए हैं। इन राज्‍यों की यह धारणा थी कि कोरोना का प्रसार सीमित हो गया है। अमेरिका के तीनों राज्‍य कठिन दौर से गुजर रहे हैं। दक्षिण फ्लोरिडा विश्वविद्यालय में संक्रामक रोग और अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा विभाग के निदेशक कामी किम ने कहा कि राजनेता इस सच्‍चाई से इन्‍कार कर रहे हैं।

ट्रंप प्रशासन ने कोरोना को सीमित करने के लिए उठाए कदम 

यूटा स्वास्थ्य विश्वविद्यालय में बाल चिकित्सा संक्रामक रोगों के प्रभाग के प्रमुख एंड्रयू टी पाविया ने ट्रंप प्रशासन का पक्ष लिया है। हालांकि उनका मानना ​​है कि अमेरिका में  प्रतिबंधों को जल्‍दबादी में खोला गया। इसका देश में गलत संदेश गया। उन्‍होंने इसके लिए प्रतिबंधों में दी गई ढील को जिम्‍मेदार माना है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि ट्रंप प्रशासन ने कोरोना वायरस के प्रसार को सीमित करने के लिए कदम उठाया है। उन्‍होंने कहा उप राष्‍ट्रपति पेंस ने भी कोरोना प्रसार पर अपनी चिंता प्रगट की है।

फाउसी ने कहा चिंता का विषय 

देश के शीर्ष संक्रामक-रोग विशेषज्ञ एंथनी एस फाउसी ने कहा कि अमेरिका में बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस के परीक्षण के बावजूद सामुदायिक प्रसार में वृद्धि हुई है। यह काफी चिंता का विषय है। उन्‍होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के 30,000 नए मामले परेशान करने वाले हैं।  एरिजोना,  अर्कांसस, कैरोलिनास, मिसिसिपी, टेनेसी, टेक्सास और यूटा जैसे कई राज्यों ने हाल ही में अस्पताल में भर्ती कोरोनोवायरस रोगियों की संख्या में नई ऊंचाई दर्ज की है। डलास काउंटी के न्यायाधीश क्ले जेनकिंस (डी) ने कहा कि हम अस्पतालों में पिछले दो हफ्तों में 40 फीसद की वृद्धि देख रहे हैं।   

LIVE TV