अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव को लेकर रूस ने किया साइबर अटैक!

वाशिंगटन। अमेरिका और रूस की अनबन हमेशा किसी न किसी रूप में देखने को मिल जाती है। ताजा मामला अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव का है। अमेरिका ने आरोप लगाया है कि रूस उसके राष्ट्रपति चुनाव पर असर डालने के लिए वेबसाइट हैक करके साइबर अटैक कर रहा है और अनावश्यक जानकारियों को चुनाव का मुद्दा बनवाने की कोशिश कर रहा है। रूसी राष्ट्रपति के क्रेमलिन कार्यालय ने इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है। एक बयान जारी करके कहा है कि डेमोक्रेटिक पार्टी चुनाव में रूस की चर्चा पैदा करके अमेरिकी युवाओं में प्रतियोगी आक्रामकता पैदा करना चाह रही है ताकि चुनाव में वह उसका लाभ ले सके।

साइबर अटैक

अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के पास पक्की जानकारी है कि रूसी सरकार ने अमेरिकी लोगों और संस्थाओं से संबंधित ईमेल हैक करने के निर्देश अपनी एजेंसियों को दिए हैं। यह बात अमेरिका की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियों ने संयुक्त बयान में कही है। ऐसा करके रूसी एजेंसियां अमेरिकी चुनाव के परिणाम को प्रभावित करना चाहती हैं।

रूस ने कहा है कि यह साजिश नई नहीं है। वह पहले भी कई देशों में जनता की सोच को प्रभावित करने का कार्य करता रहा है। इस बार इस साजिश की गंभीरता इसलिए और बढ़ गई है क्योंकि इसमें रूस के सबसे बड़े अधिकारी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी ने रूस पर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में कार्य करने का आरोप पूर्व में लगाया था।

LIVE TV