अमेरिका में मिली जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी की वैक्सीन को मंजूरी, अन्य की अपेक्षा यह है खासियत

अमेरिका को कोविड-19 का तीसरा टीका मिलने जा रहा है। इससे कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे अमेरिका में टीकाकरण की गति तेज होगी। व्हाइट हाउस की ओर से जानकारी दी गयी कि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कोविड-19 महामारी को हराने में मदद के लिए जॉनसीन कोविड- 19 (जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी की वैक्सीन) को तीसरे सुरक्षित और प्रभावी वैक्सीन के रूप में आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दी है।

आपको बता दें कि इसकी खासियत है कि अन्य टीकों की जगह दो खुराक देनी होती हैं वही इस टीके की एक ही खुराक देने की जरूरत होगी। आंकड़ों की बात हो तो अमेरिका में महामारी से अब तक 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एफडीए ने 22 वोटों की सर्वसम्मति से इस वैक्सीन को मंजूरी दी है। इस वैक्सीन का 3 देशों ने क्लिनिकल परीक्षण हुआ है।

LIVE TV