फेल हुए ट्रंप के नापाक मंसूबे, अमेरिका में मुस्लिमों को बचाने उतरा इंटरनेशनल खिलाड़ी

अमेरिका में प्रवेशजेनेवा। संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार उच्चायुक्त ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाने के आदेश की निंदा की है।

उन्होंने सोमवार को कहा कि केवल राष्ट्रीयता के नाम पर लोगों के साथ भेदभाव मानवाधिकार कानून के तहत निषिद्ध है। उच्चायुक्त जैद राद अल हुसैन के ट्वीट के हवाले से उनके कार्यालय ने बताया, “अमेरिकी प्रतिबंध गलत और आतंकवाद का उचित तरीके से मुकाबला करने के लिए बेकार है।”

उन्होंने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र एजेंसियां संयुक्त रूप से ट्रंप की शरणार्थी विरोधी निर्णय को वापस लेने की अपील करती हैं। दुनिया भर में शरणार्थियों और आव्रजकों की जरूरतें आज जितनी कभी नहीं रही हैं और अमेरिका का पुनर्वास कार्यक्रम दुनिया में इस सिलसिले में चल रहे कार्यक्रमों में बेहद महत्वपूर्ण है।

LIVE TV