अमेरिका में तीन पुलिसवालों की गोली मार कर हत्‍या

अमेरिकालुसियाना । अमेरिका में एक बार फिर फायरिंग की घटना हुई है। लुइसियाना स्टेट के एक शॉपिंग सेंटर में 8 पुलिसवालों को गोली मारी गई है। तीन की मौके पर ही मौत हो गई। एक हमलावर भी मारा गया है। लोकल मीडिया के मुताबिक, काले कपड़ों में आए एक नकाबपोश ने पुलिसवालों को निशाना बना कर फायरिंग की। वह यहां के हमैंड एयर प्लाजा में कार वॉश एरिया से स्टोर की ओर फायरिंग करते हुए आया। इसमें सात लोग जख्मी भी हुए हैं।
अमेरिका के बैटन रूज सिटी में अश्वेतों के खिलाफ लगातार हिंसा हो रही है। लुइसियाना के बैटन रूज सिटी में 28 ईयर की लेशिया इवान्स बिना हथियार के एंटी राइट पुलिस के सामने डटकर खड़ी रही। उसके बाद उन्हें अरेस्ट किया गया था। यह फोटो खूब चर्चा में रही थी।  दरअसल, पिछले दिनों दो अश्वेतों की पुलिस की गोली से मौत के बाद विवाद शुरू हुआ था।

अमेरिका में फिर फायरिंग

5 जुलाई को लुइसियाना में पुलिस ने एल्टन स्टर्लिंग नाम के अश्वेत को पार्किंग स्लॉट में रोका था। पुलिस को उस पर हथियार रखने का शक था। कहासुनी और हाथापाई के बाद 37 साल के एल्टन को पुलिसवालों ने जमीन पर गिरा दिया। उसे कई गोलियां मारी गईं। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।  दूसरा मामला 6 जुलाई को हुआ था। मिनेसोटा में फिलान्डो केस्टिले अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कार में थे। पुलिस ने उसे ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने को कहा। लेकिन तभी पुलिस को लगा कि वह गन निकाल रहा है। उसे पुलिस ने वहीं शूट कर दिया।  इसके बाद उसकी गर्लफ्रेंड डायमंड रेनॉल्ड्स ने एक वीडियो शूट कर लिया जो वायरल हो गया था।  इन दोनों घटनाओं के बाद अश्वेतों ने जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए।  4 जुलाई को बैटन रूज में ही अवैध सीडी बेच रहे एल्टन स्टर्लिंग नाम के अश्वेत अमेरिकन की भी पुलिस ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।  पुलिस का आरोप था कि एल्टन के पास हथियार थे और वह पुलिस को शूट करने वाला था।  हालांकि, बाद में यह खुलासा हुआ कि एल्टन पांच बच्चों का पिता था और सीडी बेचकर घर चलाता था, उसके खिलाफ किसी भी तरह की क्रिमिनल एक्टिविटी दर्ज नहीं थी।

2016 जून ऑरलैंडो नाइटक्लब में फायरिंग। 50 लोगों की मौत। 2015 दिसम्बर सैन बैर्नार्डिनो में फायरिंग में 14 मौतें हुई। 2015 नवम्बर कोलारैडो स्प्रिंग्स में क्लीनिक पर हमले में 3 मौतें। 2015 अक्टूबर उम्पक्वा कॉलेज में फायरिंग कर 9 मारे गए।  2015 जुलाई चट्‌टानुगा में मिलिट्री सेंटर पर हमला कर 5 सैनिक मारे गए।

LIVE TV