अब बजेगा ट्रंप का बाजा, अमेरिका के खिलाफ ईरान का साथ देगा दुनिया का दूसरा बड़ा देश!

ओटावा: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सात मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका में एंट्री पर बैन को लेकर हो रहा विरोध अपने चरम पर पहुँच गया है. ईरान के अमेरिकी नागरिकों की एंट्री पर बैन लगाने की घोषणा के बाद अब कनाडा ने मोर्चा खोला है. कनाडा के आव्रजन मंत्रालय ने ट्रंप के आदेश की वजह से उनके यहां फंसे लोगों को कनाडा में अस्थाई शरण देने की घोषणा की है.ट्रंप

कनाडा के आव्रजन मंत्री अहमद हसन ने कहा है कि मैं कनाडा में फंसे लोगों को जरूरत पड़ने पर अस्थायी निवास प्रदान करूंगा. हम पहले भी ऐसा कर चुके हैं. ऐसा करने के लिए एक मंत्री के रूप में मेरे पास अपने निजी अधिकार हैं. हम अभी तक इससे अनजान थे.

अहमद हसन ने कहा कि इन सात देशों के वह नागरिक अमेरिकी प्रतिबंध से प्रभावित नहीं होंगे जिनके पास दोहरी नागरिकता है.

इससे पहले, शुक्रवार को दुनियाभर में उस वक्त खलबली मच गयी जब ट्रंप ने सभी शरणाथिर्यों के अमेरिका में प्रवेश पर 120 दिनों के लिए और सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों को प्रवेश देने से मन कर दिया. इन देशों में ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन के नाम शामिल हैं.

LIVE TV