अमेरिका का हर छठा स्टूडेंट है भारतीय

अमेरिका में अंतर्राष्ट्रीयनई दिल्ली। अमेरिका में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों की संख्या बढ़कर 10 लाख तक पहुंच गई है, जो कि पिछले साल से 7 फीसदी ज्यादा है। ऐसे में सबसे अहम बात यह है कि हर छठा स्टूडेंट भारत से है।

अमेरिका में टॉप 25 देशों से आने वाले छात्रों की संख्या में भारतीय छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी की दर सबसे ज्यादा है जो कि करीब 25 फीसदी है। अमेरिका में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की संख्या कुल 1.7 लाख है, जो वहां पढ़ने वाले कुल अंतर्राष्ट्रीय छात्रों का 16 फीसदी है। उनमें से अधिकतर ग्रैजुएट लेवल की पढ़ाई कर रहे हैं।

2015-16 में 11.6 फीसदी अंडरग्रैजुएट, 61.4 फीसदी ग्रैजुएट, 1.5 फीसदी अन्य और 25.5 फीसदी ओपीटी यानी ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के छात्र थे। पिछले साल इन छात्रों ने अमेरिका की अर्थव्यवस्था में करीब 350 अरब रुपए का योगदान दिया था।

अमेरिका में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों में सबसे ज्यादा चीन, भारत और सऊदी अरब के छात्र हैं, जो वहां एडमिशन लेने वाले सभी अंतर्राष्ट्रीय छात्रों का करीब 53 फीसदी है। इन तीनों देशों में भी चीन के सबसे ज्यादा 31.5 फीसदी छात्र वहां स्टडी कर रहे हैं। डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स के मुताबिक, अमेरिका के कुल उच्चतर शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों की संख्या का 5 फीसदी यानी कुल 10,43,839 विदेशी छात्र हैं, जो वहां की अर्थव्यवस्था में करीब 2300 अरब रुपए का योगदान दे रहे हैं।

ओपेन डोर्स 2016 की रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 75 फीसदी अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट्स को अपना ज्यादातर फंड अमेरिका से बाहर के सोर्सेज से प्राप्त होता है। इनमें पारिवारिक सोर्सेज के साथ-साथ अपने देश की सरकारों या विश्वविद्यालयों से मिलने वाली सहायता भी शामिल है।

LIVE TV