अब और बर्दाश्‍त नहीं करेगा अमेरिका, पाकिस्तान को दिया आखिरी मौका

अमेरिका ने पाकिस्तानदुनिया के सबसे बड़े आतंकी हमले को झेलने वाले अमेरिका ने पाकिस्तान से अपनी खींझ निकालनी शुरू कर दी है।

अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान आतंकवाद को बर्दाश्‍त कर सकता है, लेकिन अब हम से और बर्दाश्‍त नहीं होगा।

अमेरिका में आतंकियों को वित्‍तीय मदद के खिलाफ काम करने वाले विभाग के अंडर सेक्रेटरी एडम स्‍जुबिन ने कहा कि आतंक का अंत करने के लिए हमें किसी से इजाजत लेने की जरूरत नहीं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में घुसकर आतंक का सफाया करेंगे। पहले भी ऐसा कर चुके हैं।

एडम ने माना कि पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई ने खुद ही कुछ आतंकी संगठनों को पनाह दे रखी है।

उन्होंने कहा, ‘हम पाकिस्तान में अपने लोगों से कहना चाहते हैं कि वहां आतंकी नेटवर्क का सफाया करें। हम पूरी मदद करेंगे।’

एडम ने चेतावनी दी कि इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए कि जहां हम आतंकी संगठनों को वित्‍तीय मदद और उनके ऑपरेशन को खत्‍म करने के लिए पाकिस्‍तान के साथ हैं लेकिन अकेले कार्रवाई करने में भी सक्षम हैं। जब जरूरत होगी हम उन नेटवर्क पर अकेले कार्रवाई करने और उन्‍हें तबाह करने से हिचकेंगे नहीं।”

हालांकि उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान कई मायनों में अमेरिका का आतंकविरोधी कार्रवाई में साथी रहा है और रहेगा। लेकिन इसके एवज में पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को पनाह नहीं दी जा सकती है।

उन्‍होंने यह बातें पॉल एच नित्‍जे स्‍कूल ऑफ एडवांस्‍ड इंटरनेशनल स्‍टडीज में एक कार्यक्रम के दौरान कहीं।

बता दें कि अमेरिका ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ सख्‍त रुख अपनाया था। उसने प‍ाकिस्तान को आर्थिक मदद जारी रखी, लेकिन यह पैसा पाकिस्तान की बजाय आतंकवाद की तरक्की के लिए लगाया गया।

LIVE TV