अमेरिका के 20 करोड़ मतदाताओं का ब्योरा ऑनलाइन

अमेरिकावाशिंगटन| अमेरिका के लगभग 20 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं का ब्योरा ऑनलाइन कर दिया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हालांकि सोमवार को सार्वजनिक हुए आंकड़े सुरक्षा कंपनी अपगार्ड ने जुटाए हैं। कंपनी ने कहा कि ये आंकड़े रिपब्लिकन पार्टी द्वारा अनुबंधित की गई तीन विश्लेषक कंपनियों के माध्यम से सार्वजनिक हुए हैं।

सार्वजनिक हुए ये आंकड़े अमेरिका में पंजीकृत 20 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं के हैं।

इंटरनेट पर 12 जून को 1.1 टेराबाइट आकंड़े असुरक्षित तौर पर डाले गए थे, जिन्हें 14 जून को सुरक्षित कर लिया गया।

सूचनाएं सार्वजनिक करने वाली कंपनी डीपरूट ने कहा कि इन आंकड़ों का खुलासा 1 जून को इंटरनेट पर एक सिस्टम अपडेट के बाद हुआ था।

LIVE TV