अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को जनता की नहीं थी फिक्र, व्हाइट हाउस छोड़ने से पहले ही लगवा लिया था कोरोना वैक्सीन

गौरव राय:-
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर चर्चा से घीरे हुए हैं। एक रिपोर्ट के दौरान पता चला कि डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस छोड़ने से पहले अपने और अपनी बीबी मलेनिया को बिना किसी को जानकारी दिए कोरोना वैक्सीन लगवा लिया था। मीडिया के रिपोर्ट से यह बात पता चला है कि जनवरी में व्हाइट हाउस को अलविदा कहने से पहले डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी को वैक्सीन का डोज दिया गया था।

इस खबर की अमेरिका के जनता को भनक भी नहीं लगने दिया, मगर ये जानकारी अभी भी नहीं मिली है की ट्रंप और मेलानिया को कौन सी वैक्सीन का डोज दिया गया है। इस बात को लेकर ट्रंप की काफी आलोचना की जा रही है। अमेरिका के गलत कदम उठाए जाने से अमेरिका कि स्थिति कोरोना काल में बेहद खराब हो गई।

ट्रंप के इस कारनामें के बाद वो विरोधीयों के निशाने पर हैं। क्योकि कोरोना काल में सबसे बेहद खराब स्थिति आम जनता कि थी। लेकिन ट्रंप को किसी की परवाह नहीं थी, बिना बताये ट्रप ने अपने आप को वैक्सिन लगवा लिया। अमेरिका में कोरोना के केस की संख्या 2.93 करोड़ से ज्यादा हो गई है। अब तक 5.29 लाख लोगों की जानें जा चुकी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि मई तक देश में इतनी वैक्सीन मौजूद होंगी कि हर वयस्क को वैक्सीनेट किया जा सकता है। बाइडन का बयान इस लिहाज से खास हो जाता है कि कुछ दिन पहले हेल्थ मिनिस्ट्री ने इसके लिए अगस्त तक का वक्त दिया था। डोनाल्ड ट्रंप लगाये हुए कोरोना वैक्सिन पहले बनाने का पूरा क्रेडिट अपने आप को बता रहे है।

उन्होंने कई बार यह बात बोली है कि उनकी कोशिशों के चलते ही अमेरिका को वैक्सीन मिला है। व्हाइट हाउस छोड़ने से पहले उन्होंने कहा था,ऐसा कभी ना हो कि लोग सोचें अमेरिका वैक्सिन को बनाने में पीछे रह गया। मेरे कारण ही देश को इतनी जल्दी वैक्सीन मिली है।

LIVE TV