अमेरिका ओपन : क्वार्टर फाइनल में आमने-सामने होंगे कश्यप, समीर

अमेरिका ओपनकेलिफोर्निया। भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी परुपल्ली कश्यप और समीर वर्मा यहां जारी अमेरिकी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में आमने-सामने होंगे। पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है।

यह भी पढ़े :-विंबलडन : फिक्स थे मैच, टीआईयू ने दिए जांच के आदेश

इसके अलावा, एच.एस. प्रणॉय ने भी अपना विजयी क्रम जारी रखते हुए टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।

यह भी पढ़े :-बैडमिंटन : अमेरिका ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे प्रणॉय और कश्यप

कश्यप ने जहां तीसरे दौर में श्रीलंका के खिलाड़ी निलुका करुनारत्ने को सीधे गोमों में 21-19, 21-10 से मात दी, वहीं समीर ने ब्राजील के बैडमिंटन खिलाड़ी येगोर सोएल्हो को 18-21, 21-14, 21-18 से हराया।

यह भी पढ़े :-एक अक्टूबर से खामोश हो जाएगा वॉर्नर, गेल, पोलार्ड और धोनी का बल्ला, जानिए क्यों

प्रणॉय का सामना तीसरे दौर में नीदरलैंड्स के मार्क कालजॉव से हुआ। उन्होंने इस मैच में मार्क को 21-81, 4-21, 21-16 से मात दी।

LIVE TV