अमेरिका ओपन : हिंगिस-चान के नाम महिला युगल खिताब

अमेरिका ओपनन्यूयॉर्क। स्विट्जरलैंड की स्टार टेनिस खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस ने अपनी जोड़ीदार और चीनी ताइपे की टेनिस खिलाड़ी चान युंग जान के साथ अमेरिका ओपन के महिला युगल वर्ग का खिताब अपने नाम किया। हिंगिस-चान की जोड़ी ने महिला युगल वर्ग के फाइनल में चेक गणराज्य की युगल जोड़ी लुसी हार्डेका और कैटरीना सिनियाकोवा को मात दी।

फीफा विश्व कप की तैयारी में रूस कोई कसर नहीं छोड़ेगा : पुतिन

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हिंगिस-चान ने रविवार रात खेले गए मैच में हार्डेका और सिनियाकोवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की।

हिंगिस के लिए यह उनके करियर का 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। उन्होंने 1997 में अमेरिका ओपन, आस्ट्रेलिया ओपन, विंबलडन ओपन और 1998 में भी एकल खिताब जीते।

इसके बाद उन्होंने 1999 में आस्ट्रेलिया ओपन और सात मिश्रित युगल खिताब जीते। इसमें इस साल विंबलडन ओपन और अमेरिका ओपन में जीते गए युगल खिताब जीते।

अपने बयान में हिंगिस ने कहा, “यहां एकल फाइनल मैच जीतना शानदार था और अब तक का 20 साल का सफर शानदार रहा।”

LIVE TV