अमेठी में ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ, 157 स्कूलों के बच्चे कर रहे प्रतिभाग

रिपोर्ट:- लोकेश त्रिपाठी/अमेठी 

महात्मा गांधी ने कहा है कि – “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है” इसी उद्देश्य को लेकर बच्चों में खेल तथा आपसी सहयोग की भावना को विकसित करने के लिए आज अमेठी जनपद के तिलोई तहसील स्थित सुभाष पशुपतिनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज के मैदान पर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के 157 विद्यालयों के बच्चों को किला प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया।

क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

वहीं पर खंड शिक्षा अधिकारी तिलोई ने बताया कि आज यहां पर ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है। इसके पहले न्याय पंचायत उच्च स्तर पर हुई खेलकूद प्रतियोगिता के विजई बच्चे आज यहां पर खेल रहे हैं।जो यहां से विजई होकर जाएंगे वह जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे ।

आम जनता के लिए भावुक हुए रायबरेली के डीएम, सस्ते दामों में लगवाई प्याज की दुकान

जिला स्तरीय से विजेता बच्चे मंडल स्तर पर क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। उसके उपरांत राज्य स्तरीय और फिर केंद्र स्तरीय खेलों में भाग लेंगे। आज यहां पर 10 न्याय पंचायतो से 157 स्कूलों के बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं ।

शासन के मंशा अनुरूप पूर्व निर्धारित तिथि पर आज यह आयोजन किया गया है और कल 3 दिसंबर से जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आज यहां पर विजेता रहे बच्चों को कल से शुरू हो रही जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में मौका मिलेगा और वहां पर भाग लेगें।

LIVE TV