अमेठी में बारातियों से भरी बस खाई में पलटी, 12 लोग हुए घायल

रिपोर्ट:- लोकेश त्रिपाठी/अमेठी

तेज रफ्तार और नशा यह दोनों ऐसी चीजें हैं जो कि समाज में दीमक की तरह अपने पांव को फैलाती हुई चली जा रही है। इस पर किसी भी प्रकार से रोकथाम नहीं हो पा रही है । यह दोनों जब सड़कों पर दिखते हैं तो न जाने कितनी जिंदगियों को साफ कर देते हैं । ऐसा ही एक मामला देर रात अमेठी में भी देखने को मिला है । जहां पर शराब के नशे में चलाई जा रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खाई में जा गिरी । इस बस में बताया जा रहा है लगभग 50 से 55 लोग सवार थे।

खाई में गिरी बस

आपको बता दें की शनिवार/रविवार की देर रात लगभग 11:00 बजे के करीब हैदरगढ़ बाराबंकी जनपद से वैवाहिक समारोह में शामिल होकर लौट रहे बारातियों से भरी बस जैसे ही अमेठी जनपद के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सहजीपुर हाल्ट के पास रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची । तभी तेज रफ्तार होने के चलते बस अनियंत्रित होकर टर्न पर घूमने के बजाय सीधे नीचे खाई में जा गिरी ।

यह बस प्रतापगढ़ जा रही थी बस पर सवार सभी बाराती प्रतापगढ़ सिटी के ही रहने वाले थे। जिनकी संख्या 50 से 55 बताई जा रही है बस के पलटते ही लोगों की चीख पुकार मच गई । आनन-फानन में वहां के स्थानीय लोगों ने पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया और लोगों को बाहर निकाला। सूचना पर संग्रामपुर थाने की पुलिस तथा एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची।

समूचे उत्तर प्रदेश में शीत लहर का प्रकोप जारी, नगर पंचायत ने कराई अलाव की व्यवस्था

इस घटना में 10 से 12 लोग घायल हो गए थे । जिनको तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया । वहां से मामूली रूप से चोटिल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद वापस भेज दिया गया और 6 लोग गंभीर रूप से घायल थे । जिनका जिला अस्पताल प्रतापगढ़ में इलाज चल रहा है।

वहीं पर बस ड्राइवर का कहीं कोई पता नहीं चल सका । वह मौके से फरार है । जिस तरीके से बस पलटी है । ऐसे में कहा जाए तो एक बड़ा और भयानक हादसा बहुत ही थोड़े में निपट गया। इस घटना में सबसे बड़ी बात यह रही कि अभी तक किसी की कोई कैजुअल्टी सामने नहीं आई है।

LIVE TV