अमेठी डीएम अरुण कुमार ने नवनिर्मित ट्रामा सेंटर के कार्य को जल्द पूरा करने का दिया आदेश

रिपोर्ट:-लोकेश त्रिपाठी/अमेठी

अमेठी जनपद के जिलाधिकारी अरुण कुमार ने जनपद की मुसाफिरखाना तहसील अंतर्गत जगदीशपुर कस्बे में बनने वाले ट्रामा सेंटर पर पहुंचकर वहां हो रहे कार्यों का भौतिक सत्यापन करते हुए जमीनी हकीकत को जाना। इसी के साथ कार्यदाई संस्था को आगामी 3 दिनों के अंदर कार्य को पूरा कर हैंड ओवर करने के लिए निर्देशित किया।

डीएम का आदेश

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज जगदीशपुर ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। नवनिर्मित ट्रामा सेंटर में अभी फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने 03 दिन के अंदर शेष कार्य पूर्ण करने तथा विद्युत कनेक्शन कराकर बिल्डिंग हैंड ओवर करने के निर्देश दिए। डीएम ने ट्रामा सेंटर में सी.टी. स्कैन कक्ष, एक्स-रे कक्ष, प्लास्टर रूम, शौचालय सहित अन्य चीजों का निरीक्षण किया।

उन्होंने पंखे, लाइट, एसी सहित अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिया। उन्होंने जल निकासी हेतु नाली बनवाने के निर्देश दिए। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कमेटी बनाकर बिल्डिंग में प्रयुक्त हुई सामग्री की जांच कराने के निर्देश दिए।

पद्मश्री कैलाश खेर पहुंचे बलिया, संगीत से सराबोर हुए लोग

02 करोड़ 70 लाख की लागत से ट्रामा सेंटर का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ निर्माण प्रखंड अयोध्या द्वारा कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर. एम. श्रीवास्तव, सीएचसी जगदीशपुर अधीक्षक डॉक्टर एनके त्रिपाठी, कार्यदायी संस्था के एक्सईएन शशि कुमार मिश्र, सहायक अभियंता अरुण कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

LIVE TV