अमेठी का बस स्टॉप हुआ भगवामय, लेकिन यहाँ की सुविधाएँ अभी भी हैं खस्ताहाल…

रिपोर्ट लोकेश त्रिपाठी 

अमेठी|  योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद उत्तर प्रदेश में सरकारी भवनों का भगवाकरण किया जा रहा है। सरकारी दफ्तर हो या सरकारी स्कूल, थाना हो या फिर मंडी समिति की बिल्डिंग।

सब कुछ भगवा रंग में रंगने का सिलसिला जो एक बार शुरू हुआ वो रुकने का नाम नहीं ले रहा है। भगवाकरण में अब नया नाम अब अमेठी का जुड़ गया है । अब अमेठी के रोडवेज बस स्टेशन पर भी भगवा रंग चढ़ गया है।

बस स्टॉप

आपको बता दें की अमेठी जो कांग्रेस नेहरू परिवार की गढ़ के रूप में जानी जाती है इसी कांग्रेसी गढ़ में अब भगवा रंग चढ़ने लगा है. अमेठी के रोडवेज बस स्टेशन पर जीर्णोद्धार का काम किया जा रहा है जिसमें वहां की बिल्डिंग और ऑफिस को भगवा रंग में रंग कर भगवामय किया जा रहा है.

अब यह समय ही बताएगा की अमेठी वासी के ऊपर कांग्रेसका रंग उतर कर भगवा रंग  चढ़ पाता है कि नहीं।

वहीं पर जब इस बाबत अमेठी वासियों से बात की गई तो उन्होंने बताया की भगवाकरण करने से वोट का लाभ बीजेपी सरकार को नहीं मिलेगा यह इनकी सरकार आई इसीलिए उन्होंने ऐसा कर दिया और यहां की बसों की स्थिति बहुत खराब है बस एक खटारा हैं.

क्या सियारत की ये बिसात 3 सीटों पर ही थम जाएगी? दिल्ली बैठक के बाद होगा फैसला

वहीं पर अमेठी निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि यह भगवा कलर करने से कुछ नहीं होता है अमेठी निवासियों को रोजगार चाहिए हमें लगता है जो पैसा इसमें जा रहा है वही रोजगार में लग जाता तो ज्यादा अच्छा था।

अभी तक यह बस अड्डा बना ही हुआ था इसमें कलर पेंटिंग की मुझे तो नहीं लगता की आवश्यकता थी। इसमें सरकार को रोजगार की तरफ देखना चाहिए आम जनता की तरफ देखें तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

वहीं जब इस पूरे मामले को लेकर रोडवेज बस स्टेशन के इंचार्ज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह मुख्यालय के निर्देश पर ठेकेदारों ने किया है इसमें हम लोगों का कोई रोल नहीं है तरफ से उनको निर्देश मिला होगा उसी प्रकार काम कर रहे हैं पूरा स्टेशन तो नहीं लेकिन थोड़ा बहुत भगवा किया है ।

LIVE TV