#AmazingVideo : जब यहां दो समुद्र आपस में मिल गए

अमेजिंग वीडियोअमेजिंग वीडियो की इस सीरीज में आज देखिए एक ऐसे समुद्र के बारे में जो दो रंगों में अलग-अलग बंटा हुआ है। अलास्का की खाड़ी में एक ऐसी जगह है जहां दो समुद्र मिलते हुए दिखाई पड़ते हैं। इंटरनेट पर इससे जुड़े कई वीडियोज और फोटोज पोस्ट किए गए हैं।

अमेजिंग वीडियो

ज्यादातर सोशल ग्रुप ने दो रंगों के पानी के मिलने को समुद्रों का मिलना कहा। इसलिए ये जगह इसी नाम से मशहूर भी हो चुका है। हालांकि, असल में ये नदियों के अलास्का की खाड़ी में मिलने से बना है।

दिलचस्प बात ये है कि दो रंगों का पानी एक जगह आने के बावजूद मिक्स नहीं होता और अपना अलग-अलग रंग बनाए रखता है। एक पानी जो ग्लेशियर से निकलता है उसका रंग हल्का नीला दिखाई पड़ता है, जबकि नदियों से आ रहे पानी का रंग गहरा नीला है। इन दोनों पानी के ऊपर कई लोग रिसर्च भी कर चुके हैं।

देखें वीडियो-

LIVE TV