अमूल्य कुमार पटनायक बने दिल्ली पुलिस के नए प्रमुख

अमूल्य कुमार पटनायकनई दिल्ली। अमूल्य कुमार पटनायक को दिल्ली पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। वह अब तक विशेष आयुक्त के पद पर कार्यरत थे। गृह मंत्रालय ने सोमवार को यह घोषणा की।

पटनायक 1985 बैच के अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम एवं केंद्र शासित प्रदेश कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं। वह आलोक कुमार वर्मा का स्थान लेंगे, जिन्हें केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का प्रमुख बनाया गया है।

उपलब्धियां जो बनातीं है विशेष :

अमूल्य पटनायक को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल और पुलिस मेडल से सम्मानित भी किया जा चुका है। जॉइंट सीपी ऑपरेशन भी रहे पटनायक के नाम कई उपलब्धियां दर्ज हैं। मुंबई बलास्ट केस में दो लाख के आरोपी बदमाश को अरेस्ट करने का क्रेडिट उन्हीं को जाता है। इतना ही नहीं सरिता विहार में स्कूली बच्ची की किडनैपिंग केस को उन्होंने 12 घंटों के भीतर सॉल्व करते हुए कुख्यात असगर गैंग के गैंगस्टरों मोहन उर्फ डॉन और महक सिंह को अरेस्ट किया था।

पटनायक दिल्ली में जॉइंट सीपी क्राइम, पॉन्डिचेरी में एसएसपी (लॉ एंड आर्डर), अडिशनल डीसीपी सेंटल डिस्ट्रिक्ट्र, डीसीपी साउथ और आईजी एसपीजी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी तैनात रह चुके है।

LIVE TV