भाजपा जश्न नहीं मना रही, सिर्फ अपने काम का हिसाब जनता को दे रही

अमित शाहहैदराबाद। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने बीजेपी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर मनाए जा रहे पर्व को पार्टी जश्न करार दिया था। इस पर पटलवार करते हुए अमित शाह ने कहा कि कहा कि उनकी पार्टी जश्न नहीं मना रही बल्कि अपने कामकाज का जनता को सिर्फ हिसाब दे रही है।

अमित शाह का राहुल पर प्रहार

उन्होंने कहा कि राहुल सिर्फ मीडिया में बयान देते हैं, शाह ने कहा कि एनडीए सरकार ने गरीबों का जीवन स्तर बढ़ाने में मदद की है।

अमित शाह ने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि उन कलावती का क्या हुआ जिनके घर में आप ठहरे थे। हमने उन्हें बिजली और घरेलू गैस मुहैया कराने की कोशिश की थी। उन्होंने सिर्फ फोटो खिंचवाई थी।

बता दें कि राहुल गांधी 2008 में विदर्भ की एक विधवा किसान कलावती बंदुरकर के घर गए थे और संसद में उनकी तकलीफें बयान की थीं। इस घटना के बाद मीडिया में कलावती लंबे समय तक छाई रही थीं।

शाह राजग सरकार के दो वर्षो की उपलब्धियां गिनाने अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह से यहां पहुंचे। उन्होंने शमशाबाद हवाईअड्डे के पास स्थित एक होटल में मीडिया को संबोधित किया।

शाह ने बाद में नरेंद्र मोदी सरकार की पिछले दो वर्षो की उपलब्धियों पर ब्लॉक स्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित किया।

LIVE TV