अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को इफ्तार पर टिप्पणी करने पर खींचे कान !

गृह मंत्री अमित शाह ने इफ्तार पार्टी को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की ओर से की गई टिप्पणी पर कड़ी नाराजगी जताई है और उन्हें हिदायत देते हुए कहा कि इस तरह की शिकायत नहीं आनी चाहिए.

रमजान के मौके पर बिहार में इन दिनों कई राजनीतिक दलों की ओर से इफ्तार पार्टी दी जा रही है जिसको लेकर गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया था, अब खबर है कि अमित शाह ने इस मुद्दे पर गिरिराज सिंह की जमकर क्लास ली.

सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह ने गिरिराज सिंह से इस तरह के बयानों से बचने की सलाह दी और कहा कि भविष्य में इस तरह की कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए.

इससे पहले, रामविलास पासवान के बेटे और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने गिरिराज सिंह को जवाब देते हुए कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के स्थपाना से ही सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का मूल मंत्र पार्टी के आत्मा से जुड़ा हुआ है.

मुझे खुशी है कि इस मूल मंत्र को आदरणीय @narendramodi जी ने भी दोहराया है. त्योहार मनाने से समाज में समरस्ता आती है. इस तरह के प्रश्न भारत की परम्परा पर उंगलिया उठाते हैं.

 

एक शख्स ने ऑस्ट्रेलिया में की अंधाधुंध गोलीबारी, हुई 4 लोगों की मौत !

 

गिरिराज सिंह ने आज मंगलवार सुबह एक ट्वीट किया था जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की अन्य नेताओं के साथ इफ्तार पार्टी करने की फोटो शेयर करते हुए कहा था कि इसी तरह फलाहार का कार्यक्रम नवरात्रि पर भी कराया जाना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पे फलाहार का आयोजन करते और सुंदर सुदंर फोटो आते ??? … अपने कर्म धर्म में हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते है ???

बिहार में एक ओर जहां रमजान के मौके पर राजनीतिक दलों द्वारा ‘दावत-ए-इफ्तार’ पार्टी का आयोजन किया जा रहा है,

वहीं, केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गिरिराज सिंह ने इस इफ्तार के आयोजन पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसी तरह अगर नवरात्रि के मौके पर भी फलाहार का आयोजन किया जाए तो तस्वीर और भी खूबसूरत होती.

अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले सिंह ने ट्वीट के साथ बिहार के नेताओं की इफ्तार वाली चार तस्वीरें भी पोस्ट की हैं, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, सुशील मोदी सहित कई नेताओं की तस्वीर है.

पिछले दो दिनों के अंदर भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), लोजपा, जेडीयू, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा द्वारा दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया है.

 

LIVE TV