राहुल के नक्शेकदम पर अमित शाह

अमित शाहवाराणसी। भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने कुछ वैसा ही किया जैसा राहुल गाँधी अक्सर ही किया करते हैं। दलित परिवार के घर में खाना खाने की राहुल गांधी की स्‍टाइल को आज बीजेपी अध्‍यक्ष ने भी कॉपी कर लिया।

अमित शाह ने किया भोजन

बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के जोगियापुर गाँव में दलित गिरिजा प्रसाद बिन्द के घर भोजन किया। इसके पहले उन्होंने उज्जैन के सिंहस्थ महाकुंभ में दलित संतों के साथ शिप्रा नदी में स्नान किया था।

आपको बता दें कि यह दलित परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुरीद है। शाह के आगमन को लेकर रात भर परिवार तैयारियों में जुटा रहा। जिले के पार्टी नेता भी रात में ही गांव पहुंचने लगे थे। इस दौरान शाह का स्वागत ढोल-नगाड़े तथा फूल-मालाओं से किया गया। अमित शाह मंगलवार शाम इलाहाबाद में एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।

बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह के ऐसा करने पर मायावती ने इस ढोंग और नाटक करार दिया है। वहीं यूपी के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने भी शाह पर तंज कसा। अखिलेश ने कहा कि संदेश देने के लिए खुद उन्होंने भी मजदूरों के साथ खाना खाया था, लेकिन उनकी जाति नहीं पूछी थी।

पूरे मामले पर बीजेपी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि सभी सियासी दल सिर्फ दलितों की राजनीति कर रहे हैं मगर उनका विकास नहीं किया और बीजेपी सबका साथ सबका विकास की मानसिकता रखने वाली पार्टी है, इसलिए हमने हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किए हैं।

LIVE TV