अमित शाह की सभा में बेहोश हुए सांसद सांवरलाल जाट

अमित शाह के साथ भाजपाजयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के पूर्व मंत्री संवरलाल जाट शनिवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ भाजपा विधायकों व सांसदों की बैठक में शिरकत के दौरान बेहोश हो गए। भाजपा के एक अधिकारी ने यहां कहा, “जैसे ही वह बोलने के लिए खड़े हुए, अचानक गिर पड़े और बेहोश हो गए। उन्हें एसएमएस हॉस्पिल ले जाया गया, जहां चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं। उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।”

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तथा उनके मंत्रिमंडल के सदस्य अजमेर से सांसद संवरलाल को देखने अस्पताल पहुंचे।

कांवड़ यात्रा 2017 : काशी से प्रयाग तक राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ केसरिया

संवरलाल ने साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सचिन पायलट को हराया था।

मोदी सरकार में मंत्री रह चुके संवरलाल फिलहाल किसान आयोग राजस्थान के अध्यक्ष हैं।

ऑरॉसा ने बनाई महिलाओं के लिए खास बियर

शाह प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को यहां पहुंचे हैं। वह पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए बैठकें कर रहे हैं।

LIVE TV