अमित शाह के लखनऊ पहुंचते ही यूपी की राजनीति में हलचल, 3 MLC ने सपा छोड़ी

अमित शाह केलखनऊ।  बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के लखनऊ में आते ही सपा के तीन नेताओं ने पार्टी छोड़ दी। ये तीनों नेता बुक्कल नवाब, मधुकर जेटली और यशवंत सिंह सपा की सीट पर विधान परिषद के सदस्य (MLC) थे। शाह तीन दिनों की यूपी दौरे पर आए हैं।

कयास लगाए जा रहे हैं कि इनमें से दो नेताओं की छोड़ी गई सीटों पर सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा चुनकर भेजे जा सकते हैं। बता दें कि योगी अभी गोरखपुर से सांसद हैं।

यह भी पढ़ें: अमित शाह के आए ‘अच्छे दिन’, पांच साल में 300 गुना बढ़ गई संपत्ति

डिप्टी सीएम शर्मा पहले मेयर थे। वहीं, केशव प्रसाद मौर्य फूलपुर से सांसद हैं। अप्रैल में सरकार बनने के बाद तीनों को छह महीने के अंदर विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य बनना होगा।

शाह का लखनऊ दौरा

बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह तीन दिन के दौरे पर लखनऊ पहुंचे हैं। इस दौरान वह यूपी में पार्टी की एक्टिविटीज, बाई इलेक्शन और संगठन के विस्तार को लेकर पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और दिनेश शर्मा के विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए सीटों का सिलेक्शन करेंगे।

शाह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर फीडबैक लेंगे। इसमें काशी, कानपुर, अवध और गोरखपुर क्षेत्र के पदाधिकारी शामिल होंगे। शाम को बीजेपी ऑफिस में प्रदेश के मंत्रियों से बात करेंगे।
रविवार को संगठन के विस्तार पर रणनीति तय करेंगे। रात 8 बजे मुख्यमंत्री आवास पर मीडिया से बात करेंगे। शाह 31 जुलाई को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: कैग की रिपोर्ट से डूबी अखिलेश की लुटिया, राज वही पुराना पर भाजपा बुलंद

 

LIVE TV