बांग्लादेश टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को झटका, अमित मिश्रा हुए बाहर

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले एकलौते टेस्ट मैच के लिए, मंगलवार को बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को अमित मिश्रा की जगह टीम में शामिल किया गया।अमित मिश्रा

मिश्रा भारत और इंग्लैड के खिलाफ हुए आखरी टी-20 मैच में फिल्डिंग के दौरान अपना घुटना चोटिल कर बैठे थे। उन्हे मैडिकल टीम ने आराम करने कि सलाह दी है, जिसके कारण वो मंगलवार को प्रैक्टिस करने भी नहीं आए।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अमित मिश्रा के चोटिल होने के कारण, उनकी जगह उत्तर प्रदेश के कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया है।

कुलदीप यादव के लिए यह पहला मौका है, जब उन्हे भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। कुलदीप ने इससे पहले बांग्लादेश के साथ खेले गए प्रैक्टिस मैच की पहली पारी में 1 विकेट लेकर 32 रन और दूसरी पारी में 2 विकेट लेकर 2 रन दिए थें।

बता दें की भारतीय टीम में कुलदीप यादव के अलावा तीन अन्य स्पिनर, आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा और जयंत यादव भी है। जयंत यादव जो भारत और इंग्लैड के खिलाफ हुए आखरी टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे, ने अपनी फिटनेस घरेलू टी-20 मैच में हरियाणा के खिलाफ साबित कर दी है।

LIVE TV