कुंबले की सलाह ने किया काम आसान : अमित मिश्रा

अमित मिश्राकिंग्सटन (जमैका): टीम इण्डिया के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में धीमी विकेट पर अपनी गति में बदलाव करने की मुख्य कोच अनिल कुंबले की सलाह से उन्हें काफी मदद मिली।

अमित मिश्रा को मिला था अश्विन का साथ

मिश्रा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों पारियों में तीन विकेट अपने नाम किए थे। भारत ने पहले मैच में मेजबानों पर पारी और 92 रनों से जीत दर्ज की थी।  इसी मैच में ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने दूसरी पारी में सात विकेट अपने नाम किए थे।

मिश्रा ने कहा, “मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे अनिल (कुम्बले) भाई के साथ काम करने का मौका मिला। उन्होंने मुझे बताया कि निचले क्रम में बल्लेबाजी करना कितना महत्वपूर्ण होता है और जब उन्होंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया तो किस तरह इसने उनका आत्मविश्वास बढ़ाया।”

उन्होंने कहा, “उन्होंने अपना अनुभव मेरे साथ बांटा और मुझे छोटी-छोटी चीजें बताईं जो खेल में अंतर पैदा करती हैं। पिछले मैच में पिच धीमी थी इसलिए उन्होंने मुझे गति में बदलाव करते रहने को कहा था।” भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच शनिवार से शुरू होगा।

LIVE TV