अमिताभ बच्चन  के बचपन का रोल करने वाले चाइल्ड एक्टर के हालात कुछ ऐसे हैं…

 

बॉलीवुड में चाइल्ड रोल काफी अहमियत रखते हैं. पुराने दौर से ही फिल्मों में एक्टर्स के बचपन का रोल देखा जा रहा है. लेकिन ज्यादातर 70 के दशक में अमिताभ के चाइल्ड रोल को सबसे ज्यादा बार देखा गया है. फिल्म की नंबर रील खत्म होने तक यह चाइल्ड एक्टर भागते-भागते कब बड़ा हो जाता था पता ही नहीं चलता था. ऐसे में बात करेंगे उस चाइल्ड एक्टर की जिसने ज्यादातर अमिताभ बच्चन के बचपन के किरदारों जिया है..

vishal desai

इस क्यूट से दिखने वाले चाइल्ड एक्टर को मास्टर बिट्टू के नाम से जाना जाता था. इनका असली नाम विशाल देसाई है और उन्हें अमिताभ की हर दूसरी फिल्म में देखा गया है. विशाल को अमिताभ की सुपरहिट फिल्म चुपके-चुपके, अमर अकबर एंथनी, याराना और दो और दो पांच में भी देखा गया है. लेकिन बड़े होने के बाद यह चाइल्ड एक्टर कभी भी बड़े परदे पर दिखाई नहीं दिया.

कोरिया में सबसे ज्यादा कमाई जाने वाली फिल्मों में से एक पर बनी भारत की कहानी है रोचक

बता दें कि उन्हें अब एक्टिंग करना पसंद नहीं है और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े इस काम को गले लगा लिया है.  बता दें कि विशाल आज बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे हैं. उन्होंने बाबुल, भूतनाथ और बागवान जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट काम किया है.

ये सभी फिल्में अमिताभ बच्चन की ही हैं। विशाल ने कई टीवी सीरियल में असिस्टेंट के रूप में काम किया है. हेमा मालिनी के सीरियल कामिनी और दामिनी को भी विशाल ने असिस्ट किया था। वह जाने-माने डायरेक्टर बीआर चोपड़ा को भी असिस्ट कर चुके हैं. विशाल एक एंटरटेनमेंट चैनल के क्रिएटिव डायरेक्टर भी है.

विशाल का मानना है कि अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल करना उनके लिए बेहद गर्व की बात है। इस साल की शुरुआत में उनकी निर्देशित फिल्म वीरगति रिलीज हुई थी. देशभक्ति पर आधारित यह फिल्म इस साल 26 जनवरी के मौके पर रिलीज हुई थी.

LIVE TV