अमिताभ ने मांगी कैराना जाने की इजाजत

अमिताभलखनऊ। मथुरा जाने से रोके गए आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने अब डीजीपी से कैराना जाने की मांग की है।  आईजी (रूल्स एंड मैन्युअल) अमिताभ ठाकुर ने शुक्रवार को यूपी के डीजीपी से 25 व 26 जून को कैराना जाने की अनुमति मांगी है। उनका कहना है कि कैराना के पलायन प्रकरण को लेकर कई विरोधाभासी बातें सामने आ रही है। इसलिए वह इस मामले की हकीकत खुद वहां जाकर देखना चाहते हैं।

 

अमिताभ ने  डीजीपी से मांगी अनुमति

उन्होंने डीजीपी जावीद अहमद से मौके पर जा कर मामले की सत्यता ज्ञात करने के लिए अगले शनिवार और रविवार (25, 26 जून) कैराना जाने की अनुमति मांगी है।

इससे पहले आईपीएस अमिताभ ने मथुरा प्रकरण की सच्चाई जानने के लिए डीजीपी से वहां जाने की अनुमति मांगी थी। लेकिन डीजीपी ने उनके मथुरा जाने पर रोक लगा दी थी। डीजीपी के इस फैसले के खिलाफ उन्होंने कोर्ट में याचिका भी दी थी।

उल्लेखनीय है कि आईपीएस अमिताभ पिछले दिनों एक बयान में स्वयं बता चुके हैं कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा से प्रभावित हैं।

LIVE TV