अमर मेरे दोस्त, जया के लिए कुछ भी कहने का हक

मुम्बई। जया बच्चन के खिलाफ अमर सिंह के बोल से अमिताभ बच्चन नाराज नहीं हुए हैं। उन्होंने अमर सिंह को दोस्त माना है। कहा है कि अमर कुछ भी कहने का हक रखते हैं।

अमर सिंह ने कहा जया से है लड़ाई

अमर सिंह

बीते दिनों अमर सिंह ने कहा था, ‘मेरी लड़ाई अमिताभ बच्चन से नहीं जया से है।’ अमर सिंह के इसी बयान पर अमिताभ से प्रतिक्रिया मांगी गई थी।

पूर्व सपा नेता और मुलायम सिंह यादव के करीबी अमर सिंह अब पार्टी में वापसी के मूड में हैं। जया बच्चन भी समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं।

माना जा रहा है कि अमर को भी राज्यसभा में सीट चाहिए। लेकिन इसमें जया बच्चन अड़ंगा साबित हो रही हैं। इसी वजह से अमर, जया से नाराज हैं।

अमर के मुताबिक, एक फंक्शन के दौरान अमिताभ ने उन्हें जया बच्चन को लेकर वॉर्निंग दी थी। अमिताभ ने उनसे कहा था कि जया की आदतें और बिहेवियर हमेशा एक जैसा नहीं रहता।

अमर सिंह भोजपुरी फिल्म भौरी के एक प्रोग्राम में आए थे। इसी दौरान उनसे मीडिया ने पनामा पेपर्स लीक पर सवाल पूछा था। अमिताभ और उनकी बहू ऐश्वर्या का नाम पनामा पेपर्स लीक में आया है। बता दें कि अमर सिंह एक वक्त अमिताभ की फैमिली के काफी नजदीकी माने जाते थे। लेकिन कुछ साल पहले दोनों में दूरियां आ गईं थीं।

अमरसिंह ने पीएम मोदी के बारे में कहते हुए कहा कि मैं उन्हें ईमानदार मानता हूँ। उनका कहना है कि देश के लोग नरेन्द्र मोदी से इसलिए नाराज हैं क्योकि उनको उनसे भुत सारी उम्मीदें थीं जो अब तक पूरी नहीं हो सकी हैं।

अम्र सिंह ने अमिताभ के बारे में बताते हुए कहा था, “मोदी के भाई क्लर्क हैं और मां के साथ आज भी एक छोटे-से घर में रहते हैं। अपोजिशन को आज तक मोदी के खिलाफ सिर्फ 10 लाख के सूट का मुद्दा ही मिल सका है

पूर्व सपा नेता ने कहा था कि मोदी जितना अच्छा काम करते हैं, बीजेपी के कुछ नेता फिजूल बयान देकर उनके लिए परेशानी पैदा कर देते हैं। उन्होंने कहा कि यह नहीं भूलना चाहिए कि मोदी को मुस्लिमों ने भी वोट दिए हैं। अमर सिंह ने कहा था कि वो आरएसएस चीफ मोहन भागवत से मिलना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि भारत कभी कांग्रेस या आरएसएस मुक्त नहीं हो सकता। क्योंकि ये दोनों यहीं रहने वाले हैं।

 

LIVE TV