सरकारी मशीनरी ने सुनाया अजीबोगरीब फरमान, देश में नोट बैन के खिलाफ गुजरात में गोबर बंद

अमरेली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशनगुजरात : पीएम मोदी के नोट बैन के फैसले के बाद गुजरात के अमरेली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने पशुओं के गोबर को लेकर बड़ा फैसला किया है. अब कोई भी पशु बिना किसी वजह के कहीं भी तीन किलो से ज्यादा गोबर नहीं कर सकता.

दरअसल देश में नोट बैन का मजाक उड़ाने के लिए अमरेली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत ये ऐलान किया है. सड़क पर जानवर अब तीन किलो से ज्यादा गोबर नहीं कर सकता है. साथ ही छोटे जानवरों के लिए यह सीमा एक किलो रखी गई है.

खबरों के मुताबिक, अमरेली से कांग्रेस के परेशभाई धानाणी ने सरकार के नोट बैन के फैसले का विरोध करने के लिए यह ऐलान किया है. उनका मानना है कि अगर नोट बैन से कालाधन बाहर आ सकता है तो गोबरबंदी से स्वच्छता क्यों नहीं आ सकती.

परेशभाई के मुताबिक, मोदी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत यह निर्णय लिया गया है.

अमरेली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का फैसला

एक फ्लाइंग स्क्वॉड बनाया जाएगा, जो जानवरों के गोबर का वजन चेक करेगा.

यह फैसला एक दिसंबर 2016 को जारी ‘स्वच्छ शहर, स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ शीर्षक के साथ अमरेली के म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चीफ ने जारी किया है.

इस नियम का पालन न करने वालों को सजा भी दी जाएगी. इस सजा में दोषी व्यक्ति को गधे पर बिठाकर सार्वजनिक रूप से अपमानित किया जाएगा.

अमरेली नगर निगम की अध्यक्ष अलका गोंडालिया ने इस बाबत जनता की राय मांगी है.

प्रशासन ने कहा कि जानवरों के गोबर से होने वाली गंदगी पर काबू पाने के लिए ऐसा कदम उठाया गया.

LIVE TV