घाटी में तनाव के चलते रोकी गई अमरनाथ यात्रा

अमरनाथ यात्राजम्मू | जम्मू-कश्मीर में कूकरनाग के पास हिजबुल के पोस्टर ब्वॉाय बुरहान मुज़फ्फर वानी के मारे जाने के बाद श्रीनगर और पुलवामा में तनाव बरकरार है। कश्मीर घाटी में तनाव के बाद अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है। शनिवार को किसी भी तीर्थयात्री को जम्मू से अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना नहीं होने दिया गया। इसके अलावा आज होने वाली बोर्ड परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है। यहां ट्रेन और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी ऐहतियान बंद कर दी गई हैं ताकि किसी तरह की कोई अफवाह न फैल सके। ट्रेनें अगली सूचना तक बंद रहेंगी।

जम्मू में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद उपजे तनाव की वजह से जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से किसी भी यात्री को कश्मीर जाने की अनुमति नहीं दी गई।” उन्होंने कहा, “इस स्थिति की बाद में समीक्षा की जाएगी। तब तक अमरनाथ यात्रा रुकी रहेगी।”

यह भी पढ़े : लाखों मंदिर सरकार के कब्जे में, मस्जिद एक भी नहीं
हुर्रियत नेता हुए हाउस अरेस्ट…
शुक्रवार रात ही हुर्रियत के कई बड़े नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया, जिससे वो बुरहान की मौत के विरोध में कोई रैली ना निकाल सकें। हिजबुल के पोस्टर ब्वॉय बुरहान को शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने मार गिराया था। उसके साथ उसके दो साथी भी मारे गए।

शुक्रवार को मुठभेड़ में सेना ने बुरहान को मार गिराया
कश्मीर का पोस्टर ब्वॉठय कहलाया जाने वाला बुरहान वानी सुरक्षा बलों के साथ एंकाउंटर में मारा गया। शुक्रवार को करीब सवा घंटे चली मुठभेड़ में सेना और पुलिस ने बुरहान वानी और उसके तीन साथियों को मार गिराया । इसके बाद सुरक्षा बलों और लोगों के बीच झड़पें भी हुईं। एक दो जगहों पर सीआरपीएफ के बंकर में समर्थक भीड़ ने आग भी लगा दी। पुलिस चौकी पर भी हमले किए गए। पत्थरबाजी में जवान घायल भी हुए है ।

यह भी पढ़े : ड्रीम गर्ल के लिए हर हद पार करने को तैयार थे संजीव कुमार
अब तक अमरनाथ यात्रा सामान्य रही है। अब तक 80,000 से अधिक श्रद्धालु पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।

LIVE TV