पहली बार अमरनाथ यात्रा पर नज़र रखेंगे ड्रोन

श्रीनगर। दो जुलाई को शुरु होने वाली बाबा बर्फानी की यात्रा पर आतंकी खतरे को देखते हुए अधिकारियों ने ड्रोन तैनात करने का निर्णय लिया है। यह पहली बार है, जब अमरनाथ यात्रा के दौरान ड्रोन की मदद ली जाएगी। पुलिस महानिरीक्षक जम्मू दानेश राणा ने बताया कि पहलगाम और बालटाल के रास्ते पर दोनों ड्रोन नजर रखेंगे। अत्याधुनिक सेंसरों व कैमरों से लैस यह ड्रोन निकटवर्ती नियंत्रण कक्ष में लगातार तस्वीरें उपलब्ध कराएंगे।

अमरनाथ यात्रा
राणा ने बताया कि ड्रोन के अलावा ऊधमपुर जिले के संवेदनशील इलाकों में यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल भी जरूरत पड़ने पर सुरक्षा व्यवस्था में किया जाएगा।
प्रत्येक गश्तीदल के साथ एक खोजी कुत्ता भी तैनात रहेगा। यात्रा मार्ग के आसपास के आतंकवाद प्रभावित इलाकों में सेना ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है। यात्री शिविरों और मुख्य यात्रा मार्ग पर सीआरपीएफ व राज्य पुलिस तैनात रहेगी। बीएसएफ को भी श्रीनगर, रामबन और बालटाल व पहलगाम के साथ सटे इलाकों में सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है।
हाईवे से सटे इलाकों में भी पेट्रोलिंग की जाएगी। वहीं, पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर जोन जावेद जिलानी ने कहा कि यात्रा पूरी तरह सुरक्षित रहेगी। इसके पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं।

LIVE TV