अमरनाथ: पहाड़ी से गिरने लगे पत्थर, तब जवानों ने दिखाया साहस, बचाई यात्रियों की जान !  

प्राकृतिक आपदाओं की चुनौतियों के बीच 1 जुलाई से पवित्र अमरनाथ यात्रा शुरू हो चुकी है. 45 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा में आईटीबीपी के जवान दिन-रात लगे हुए हैं.

यात्रा के दौरान जब श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए आगे बढ़ रहे थे, उसी दौरान पहाड़ियों में भूस्खलन हो गया और पत्थर के बड़े-बड़े टुकड़े मार्ग की तरफ तेजी से आने लगे.

सुरक्षा में तैनात जवान पत्थर के भारी-भरकम टुकड़ों के सामने चट्टान की तरह खड़े हो गए और बिना अपनी जान की परवाह किए पत्थरों को यात्रियों तक पहुंचने से रोकते रहे. अब इस वाकये का वीडियो सामने आया है, जिसको देखकर आप की भी सांसें थम जाएंगी.

वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि भूस्खलन के बाद पत्थर का टुकड़ा तेजी से नीचे की तरफ गिरता है और यात्रा मार्ग की तरफ आने लगता है.

जिस वक्त पत्थर का वो भारी-भरकम टुकड़ा नीचे की तरफ लुढ़क रहा था उस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मार्ग से गुजर रहे थे. आईटीबीपी  के जवानों ने यह देखकर तुरंत मार्ग से दूर मानव श्रृंखला बनाई और पत्थर के टुकड़े को मार्ग पर गिरने से रोक दिया.

 

भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची, ब्रैकेट टूट कर गिरा !

 

अगर वह पत्थर का टुकड़ा नीचे की तरफ यात्रा मार्ग पर गिरता तो निश्चित तौर कुछ श्रद्धालुओं की जान चली जाती और कुछ लोग घायल हो जाते. लेकिन आईटीबीपी के जवानों की मुस्तैदी काम आई और श्रद्धालु बाल-बाल बच गए.

इस पूरे वाकये के वीडियो को आईटीबीपी के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग आईटीबीपी के जवानों की बहादुरी की तारीफ करते हुए उन्हें सलाम कर रहे हैं.

बता दें कि इस साल अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू हुई है और 45 दिनों बाद 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के साथ संपन्न होगी. पवित्र गुफा कश्मीर हिमालय में समुद्र तल से 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

आतंकी हमले की आशंका की वजह से अमरनाथ यात्रा मार्ग पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार पुलिस फोर्स समेत हजारों सुरक्षाबल तैनात हैं.

 

LIVE TV