अमनमणि की सीबीआई ट्रांजिट रिमांड तीन दिन बढ़ी

अमनमणि त्रिपाठीलखनऊ। पत्नी सारा सिंह की कथित तौर पर हत्या करने के मामले में सोमवार को स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने सपा प्रत्याशी अमनमणि त्रिपाठी की ट्रांजिट रिमांड तीन दिन और बढ़ा दी।  अब अमनमणि को आठ  दिसम्बर को गाजियाबाद के सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।

इससे पहले सीबीआई आज अमनमणि को लखनऊ लेकर पहुंची थी। सीबीआई नौ जुलाई 2015 को फिरोजाबाद में हुई एक सड़क हादसे में सारा सिंह की मौत का नाट्य रूपांतरण कर तथ्य जुटाने की कोशिश में लगी हुई है।

सीबीआई हादसे के बाद गोरखपुर से पहुंचने वालों के नाम को भी खंगाल रही है। इस मामले में अमनमणि के कई करीबियों और दोस्तों के नाम भी सीबीआई को मिले हैं, जिसके बाद उन्हें फिरोजाबाद में घटनास्थल तक ले जाया जा सकता है।

मालूम हो, कि सारा सिंह केस में अमनमणि त्रिपाठी से आज लंबी पूछताछ के बाद राजधानी लखनऊ के सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया था  । अमनमणि की ट्रांजिट रिमांड सोमवार को ख़त्म हो गई थी ।

बता दें सारा सिंह की मां सीमा सिंह ने इस सड़क हादसे को एक साजिश के तहत हत्या करार दिया था।  जिसके बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति की थी।

LIVE TV