अरशद के अवैध घर पर बीएमसी का कहर

 

अभिनेता अरशद वारसीमुंबई। इन दिनों बॉलीवुड स्टार्स के खिलाफ बीएमसी सख्त रवैया अपनाती नजर आ रही है। इस बार महानगर पालिका (बीएमसी) के हत्थे चढ़े हैं, अभिनेता अरशद वारसी जिनके बंगले का अवैध तौर पर बनाया गया एक हिस्सा बीएमसी द्वारा ढहा दिया गया है। निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ साल पहले एयर इंडिया के एक कर्मचारी  से अरशद ने बंगला खरीदने के बाद मरम्मत के नाम पर अवैध रूप से अतिरिक्त निर्माण कराया था। उन्होंने ये भी बताया कि शांतिनिकेतन एयर इंडिया को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के सदस्यों ने अरशद के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी।

अभिनेता को पहले ही भेजा गया नोटिस   

अधिकारी ने बताया कि निगम की इस तोड़ फोड़ की जानकारी टीम ने शनिवार को अभिनेता को नोटिस भेजकर दी थी और सोमवार को इसका अवैध हिस्सा ढहा दिया गया। उन्होंने कहा कि हमने अवैध हिस्से के एक भाग को गिरा दिया क्योंकि अभिनेता अपने बंगले में उस समय मौजूद नहीं थे और जल्दी ही बाकी का अवैध निर्माण जल्द ही गिराया जाएगा।

1300 स्क्वेयर फुट की अनाधिकृत जगह

आपको बता दें कि अरशद ने अपने बंगले के सेकंड फ्लोर पर 1300 स्क्वेयर फुट की अनाधिकृत जगह घेर रखी थी। बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि वो अरशद और उनकी पत्नी मारिया को एक और नोटिस भेजेंगे जिसमें अवैध कंस्ट्रक्शन को पूरी तरह से हटाने के लिए अधिकारियों को बंगले में जाने की परमिशन देने के लिए कहा जाएगा।

अरशद ने भी इस बात की पुष्टी की है। अरशद और मारिया ने यह बंगला 2012 में एयर इंडिया के एक रिटार्यड कैप्टन से खरीदा था. इस प्रॉपर्टी को रेनोवेट करते वक्त कथित तौर पर अरशद-मारिया ने यह अवैध कंस्ट्रक्शन करवाया।

LIVE TV