अब MS धौनी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद तलीफ ने कहा था- ‘सब सचिन को भूल जाएंगे’

MS Dhoni ने भारतीय क्रिकेट को जिस तरह की कामयाबियां दिलाई हैं वो नायाब है। वो टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान हैं और आने वाले समय में भी वो चर्चा के विषय बने रहेंगे। अब एम एस धौनी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद तलीफ ने बेहद चौंकाने वाली बात कही है और ये दिलचस्प भी है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम के एक पूर्व गेंदबाज ने जब उन्हें पहली बार एम एस धौनी के बारे में बताया था क्या-क्या बातें कही थी। 

राशिद तलीफ ने कहा कि उस गेंदबाज ने मुझे कहा था कि टीम इंडिया में एक ऐसा विकेटकीपर-बल्लेबाज आ गया है जिसमें सचिन तेंदुलकर की कामयाबियों से भी आगे निकलने की काबिलियत और क्षमता है। उन्होंने कहा कि पूर्व गेंदबाज तनवीर अहमद ने MS Dhoni के बारे में उन्हें नैरोबी से फोन पर बताया था। दरअसल साल 2004 में केन्या की राजधानी नैरोबी में भारत, पाकिस्तान और केन्या की ए टीमों के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही थी। उस टूर्नामेंट में धौनी ने गजब का खेल दिखाया था। 

राशिद लतीफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि, मुझे याद है कि मैंने तनवीर से साल 2004 में केन्या दौरे के दौरान बात की थी और वो पाकिस्तान ए टीम का हिस्सा थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि भारतीय टीम में एक ऐसा खिलाड़ी आया है जो लोगों को सचिन तेंदुलकर को भूलने पर मजबूर कर देगा। हालांकि मैंने कहा था कि ये मुश्किल है क्योंकि सचिन, सचिन हैं और उनके जैसा खिलाड़ी कैसे मिल सकता है।

धौनी ने उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने छह पारियों में 72.40 की औसत से 362 रन बनाए थे जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक भी शामिल थे। फिर उसी साल धौनी को बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना गया और उनके लिए ये सीरीज अच्छा नहीं रहा था, लेकिन उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 148 रन की पारी खेलकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था। 

LIVE TV