अब हाई कोर्ट बैंच की नहीं प्रदेश विभाजन की मांग करेंगे अधिवक्ता

रिपोर्टर : नीरज सिंघल

सहारनपुर: वेस्ट यूपी में हाई कोर्ट की बेंच स्थापित कराने को लेकर पिछले लंबे समय से आंदोलनरत अधिवक्ताओं ने आज बड़ा ऐलान किया है, उन्होंने कहा कि अब वह हाई कोर्ट बेंच की नहीं बल्कि प्रदेश के विभाजन की मांग करेंगे।

सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष आदित्य अंगिरास ने कहा कि इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक दल राजनीति कर रहे हैं, अधिवक्ताओं और वाद करियों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है। यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष हरिशंकर ने भी वेस्ट यूपी में हाई कोर्ट बेंच का समर्थन किया है।

जो वेस्ट की जायज मांग है, लेकिन इसके जवाब में पूर्वी प्रदेश के अधिवक्ताओं ने जो रवैया अपनाया है वह बेहद आपत्तिजनक है, इसकी वह घोर निंदा करते हैं।

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि वह अब हाई कोर्ट बेंच कि नहीं बल्कि प्रदेश के विभाजन की मांग करेंगे जिससे वेस्ट यूपी को मैच नहीं बल्कि पूरा हाई कोर्ट मिलेगा अभी तक जनता यह समझ रही थी कि यह आंदोलन वकीलों का है जबकि वकीलों का यह आंदोलन जनता को ही सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने के लिए है अब इस आंदोलन को कोई राजनीतिक दल नहीं बल्कि जनता ही लीड करेगी।.

पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या

एसोसिएशन के महासचिव आदित्य सिंह ने कहा कि वेस्ट यूपी में हाई कोर्ट बेंच का मुद्दा पिछले 42 वर्षों से चल रहा है लेकिन अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने इस मुद्दे पर खुलकर समर्थन नहीं किया।

LIVE TV