अब सुप्रीम कोर्ट के जज घर से ही करेंगे सुनवाई, जाने क्या है मामला ?

कोरोना वायरस महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच अब सुप्रीम कोर्ट के जजों ने भी अहम फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देश के सुप्रीम कोर्ट का 50 फीसदी स्टॉफ कोरोना से संक्रमित हो चुके है। इसी को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट के जजों ने फैसला लिया है कि अपने-अपने घरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करेंगे। बता दें कि देश में 1 लाख 70 हजार के करीब नए मामले आए है।

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 5,500 से अधिक दर्ज किए गए। और अब यह संख्या बढ़कर 34,000 के पार पहुंच गए। दिल्ली में रविवार को सक्रिय मामले 5,568 और बढ़कर 34,341 पहुंच गए। राजधानी में नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामलों में यह वृद्धि दर्ज की गयी है।

LIVE TV