अब बिना सेटटॉप बॉक्स चलेगा टीवी, टाटा स्काई ने लांच किया “Tata Sky Binge”

यदि आपके भी घर पर टीवी और आप Tata Sky के फैन हैं तो कंपनी ने आपको एक नया तोहफा दिया है। कंपनी ने अपनी सुविधा को आगे बढ़ाते हुए Tata Sky Binge लॉन्च कर दिया है जिसकी मदद से आप अमेजन फायर टीवी स्टिक के जरिए बिना सेटअप बॉक्स के टीवी देख सकेंगे।

सबसे पहले आपको बता दें कि अमेजन फायर टीवी स्टिक प्रीमियम कंटेंट देखने की सुविधा देता है। ऐसे में आप Tata Sky Binge की मदद से सिर्फ 249 रुपये में मनमुताबिक कंटेंट अपने टीवी पर देख सकते हैं। बता दें कि यह शुल्क मासिक है यानि हर महीने आपको 249 रुपये देने होंगे।

टाटा स्काई

हालांकि इस सुविधा के लिए आपके पास स्मार्ट टीवी या फिर ऐसा टीवी होना चाहिए जिसमें एचडीएमआई पोर्ट हो और घर पर वाई-फाई या इंटरनेट का कनेक्शन भी होना चाहिए।

टाटा स्काई की इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको अपने टीवी में अमेजन फायर टीवी स्टिक लगाना होगा जिसे आप टीवी में मौजूद एचडीएमआई पोर्ट में लगाएंगे। इसके बाद आप Tata Sky Mobile के ऐप से इसे एक्सेस कर पाएंगे और मोबाइल ऐप में मौजूद तमाम तरह के कंटेंट देख सकेंगे। सके साथ मिलने वाले रिमोट में आपको वॉयस कमांड के लिए अमेजन एलेक्सा का भी सपोर्ट मिलेगा।

जानिए एक हफ्ते में हो जाएगा जेट एयरवेज के भविष्य का फैसला, ये है वजह…

टाटा स्काई की इस सेवा का लाभ लेने के लिए आपको Amazon Fire TV Stick का TATA Sky एडिशन खरीदना होगा। इसमें आपको पहले से ही टाटा स्काई बिंग प्री-लोडेड मिलेगा। अमेजन फायर टीवी स्टिक की कीमत 3,999 रुपये है जिसे आप अमेजन से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। ऐसे में एक बार आपको 3,999 रुपये देने होंगे और उसके बाद हर महीने 249 रुपये देना होगा।

LIVE TV