अब पेट्रोल और प्रदूषण को बोलें BYE BYE, आ गई गर्वित ई-बाइक्स….

देश का शायद ही कोई शहर बचा होगा जो प्रदूषण की मार न झेल रहा हो। कहीं कम तो कहीं ज्यादा। लेकिन प्रदूषण ने देश के हर शहर का धधकता चेंबर बना दिया है जिसकी आवोहवा में सिर्फ और सिर्फ बीमारियां पैदा हो रही हैं।

देश की राजधानी दिल्ली का पिछले कई सालों से बुरा है जहां की हवा ज्यादातर समय सीवियर स्तर की बनी हुई है। प्रदूषण और भीषण जाम से निपटने के लिए एक ऐसी ई बाइक का लांच किया गया है जिससे आप अपनी आवेहवा तो ठीक रख ही सकते हो…ईधन का खर्चा बचाकर अपनी जेब भी भर सकते हैं।

गर्वित ई-बाइक्स

जी हां हम बात कर रहे हैं दिल्ली के ललित होटल में लांच हुई गर्वित ई बाइक का। जो अगले 5 सालों में प्रदूषण का स्तर सही बनाने में सार्थक तो होगी ही…साथ ही सड़कों पर घंटों का ट्रैफिक जाम भी कम करेगी। देखिए खास रिपोर्ट

ये हाल केवल राजधानी दिल्ली का ही नहीं है देश के तमाम शहर इस प्रदूषण की मार से पटे पड़े हैं। लगातार प्रदूषण ने राजधानी दिल्ली का तो बुरा हाल कर रखा है। पिछले कई सालों की बात की जाऐ तो एयर क्वालिटी इंडेक्स में राजधानी दिल्ली कभी भी सीवियर स्तर से नीचे नहीं आ पाई।

सीवियर स्तर का साफ मतलब है कि हवा सांस लेने के है ही नहीं। यानि कि अगर वो हवा आपकी सांस से फेफड़ों की तरफ जा रही है तो आप तमाम तरीकों की बीमारियों का शिकार या तो बन चुके हैं या बनने जा रहे हैं।

हालांकि सरकारों के स्तर पर प्रदूषण से निपटने के लिए तमाम कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं लेकिन पेट्रोल और डीजल की गाडियों से निकलने वाला धुंआ प्रदूषण की मुख्य वजह बना हुआ है।

पेट्रोल और डीजल की जगह अब बैटरी चालित बाइक बाजार में आ चुकी है जो कि न केवल प्रदूषण को 10 फीसदी तक घटाने में मदद करेगी ब्लकि आपकी जेब में पड़ने वाले बोझ को भी एक चौथाई तक कर देगी।

क्लैट 2019 के लिए आज से शुरू होंगे पंजीकरण, यहां करें ऑनलाइन अप्लाई

गर्वित ई बाइक ने शुरुवात में ऐसी बैटरी चालित बाइक लांच की है जो कि केवल 20 पैसे में 1 किलोमीटर तक जाने में मदद तो करेगी ही..साथ ही जाम भरे रास्तों में सुविधाजनक ड्राईविंग का भी आनंद देगी।

लायन बैटरी की मदद से ये बाइक केवल 2 घंटे में रिजार्ज होकर 70 से 80 किलोमीटर तक बिना रुके बेहतर रफ्तार में दौड़ भी सकती है।

दिल्ली के ललित होटल में हुए लांच में फिलहाल गर्वित ई बाइक की सीरीज में पहली बाइक लांच की गयी है, गर्वित ऐसी ही 7 और न्यू माडल लांच करेगा जो कि बाइक मार्केंट में एक नया बदलाव लाने की तैयारी के दौर पर देखा जा रहा है।

LIVE TV